सोशल मीडिया बना जान का दुश्मन, इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चाकू से हमला, जानें कितने लोग घायल
Delhi Crime News: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दो गुट आपस में भिड़ गए। पढ़िये पूरा मामला...;
Delhi Crime News: सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) पर अभद्र टिप्पणी (hate comment) को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई इस घटना में तीन लोग चाकू लगने से घायल हो गए। दोनों गुटों को बड़ी मुश्किल से अलग कराया गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त ऊषा रंगनानी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। मंगलवार को दोनों गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया। उन्होंने बताया कि इस झगड़े में तीन लोग चाकू लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने आठ हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है।
उन्होंने बताया कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, वे सब नाबालिग लग रहे हैं। उनकी उम्र की जांच की जा रही है। एसपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहांगीरपुरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।