दिल्ली में हैवानियत : चार लोगों ने महिला को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) से वक घिनौनी घटना सामने आई है। जिसने एक बार फिर दिल्ली का सिर झुका दिया है।;
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) से वक घिनौनी घटना सामने आई है। जिसने एक बार फिर दिल्ली का सिर झुका दिया है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार शाहदरा में आपसी रंजिश के चलते चार लोगों ने एक महिला का अपहरण कर उसके साथ गैंगरोप (Gangrape) किया।
उन्होंने महिला के बाल काटे और फिर मुंह में कालिख लगाकर पीड़िता को गलियों में घुमाया। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला के बाल काटे, फिर जूतों की माला पहनाई और उसे सड़कों पर घुमाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना को रोकने की बजाय आरोपी का हौसला बढ़ाया। इस मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है।
स्वाति ने ट्वीट किया, कस्तूरबा नगर में अवैध शराब बेचने वालों ने 20 साल की बच्ची से गैंगरेप किया, गंजा कर दिया, चप्पलों की माला पहनाई और पूरे इलाके में मुंह काला कर लिया। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहा हूं। सभी अपराधी पुरुषों और महिलाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जानी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने भी इस मामले की निंदा की है। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal,) के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह बेहद शर्मनाक है। अपराधी इतने साहसी कैसे हो गए? मैं केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल से पुलिस को सख्त कार्रवाई करने, कानून व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं। दिल्लीवाले ऐसे जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।