Delhi Crime : रास्ते में कंधा टकराने पर नाबालिगों ने युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर (Adarsh Nagar) इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन नाबालिगों ने चाकू से वार कर एक युवक की हत्या कर दी।;

Update: 2022-04-09 12:49 GMT

देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर (Adarsh Nagar) इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन नाबालिगों ने चाकू से वार कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस (Delhi Police) ने घटना के 3 घंटे के भीतर इन नाबालिगों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मोनू परिवार के साथ लालबाग (Lalbagh) इलाके में रहता था।

बताया जा रहा है कि मोनू लालबाग में घूम रहा था, तभी उसका कंधा 17 साल के नाबालिग से टकरा गया। तो मोनू (Monu) ने नाबालिग को ठीक से चलने को कह दिया। इतनी सी बात पर नाबालिग को इतना गुस्सा आ गया कि उसने मोनू को गालियां देनी शुरू कर दीं। इस पर मोनू ने नाबालिग लड़के को थप्पड़ मार दिया। इस विवाद के बाद आसपास के लोगों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया।

लोगों ने मौके पर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद नाबालिग मोनू से थप्पड़ का बदला लेना चाहता था। अगले ही दिन 17 साल का एक नाबालिग अपने साथियों के साथ इकट्ठा होकर मोनू के घर के बाहर पहुंच गया। मोनू के आते ही उसने चाकुओं से हमला कर दिया और फरार हो गया।

इसके बाद घायल अवस्था में मोनू के परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ( Police team) ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News