दिल्ली: शाहदरा में सिलेंडर ब्लास्ट, झुलसकर 4 लोगों की मौत और एक घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।;
देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है। घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में बीती रात सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग में झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घटना शाहदरा के फर्श बाजार इलाके की है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।