Delhi Dengue Campaign: हर रविवार डेंगू पर वार, सीएम केजरीवाल ने अभियान के तहत घर में इकट्ठा पानी बदला

इसी बीच रविवार को डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास स्थान की जांच कर इकट्ठा साफ पानी को बदला।;

Update: 2020-09-27 07:52 GMT

दिल्ली में डेंगू पर वार के लिए 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, का अभियान चल रहा है और यह डेंगू अभियान का तीसरा सप्ताह है। जिसमें दिल्ली की जनता के साथ-साथ दिल्ली के प्रमुख नेताओं ने भी हिस्सा लिया हुआ है। डेंगू को पिछले साल दिल्लीवासियों ने अपने प्रयासों से डेंगू को एक तरह से खत्म ही कर दिया था। वहीं इस साल भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल भी कोरोना के साथ डेंगू को भी हरा कर दिखाएंगे।

उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में छतों पर अच्छी तरह जांच ले कि कहीं पानी तो नहीं जमा है। वहीं दिल्ली सरकार ने डेंगू के बारे में लोगों तक जानकारी फैलाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) का सहयोग लेने का फैसला लिया है। ताकि दिल्लीवासियों को डेंगू के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके और दिल्ली डेंगू मुक्त बन हो सके।

इसी बीच रविवार को डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास स्थान की जांच कर इकट्ठा साफ पानी को बदला। वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी अपने निवास स्थान पर गमले और कई जगहों पर जांच की कहीं पानी तो जमा नहीं है। इस दौरान इन्होंने स्वस्च्छता का भी ध्यान रखा। इसी तरह लोगों ने अपने घरों में जमे पानी की साफ-सफाई की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दूसरे लोगों को भी प्रेरित करते नजर आये।

Tags:    

Similar News