Delhi Doctors Strikes: NDMC अस्पतालों के डॉक्टर्स ने ली छुट्टी, वेतन न मिलने पर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी

डॉक्टर्स एसोसिएशन (एमसीडीए) के अध्यक्ष आर आर गौतम ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो कल से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।;

Update: 2020-10-26 07:39 GMT

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा संचालित अस्पतालों के सीनियर डॉक्टरों ने सोमवार को सामूहिक अवकाश ले लिया। ऐसे में नगर निकायों द्वारा संचालित अस्पतालों में डॉक्टरों के लंबित वेतन को लेकर संकट और गहरा गया है। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन (एमसीडीए) के अध्यक्ष आर आर गौतम ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो कल से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

एमसीडीए ने शनिवार को धमकी दी थी कि अगर पिछले तीन महीने का बकाया वेतन जारी नहीं किया गया तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) अस्पतालों के उसके सदस्य सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेंगे। संस्था ने हाल में एक बयान जारी कर अपने बकाए वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हिंदूराव अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। दोनों ही अस्पताल एनडीएमसी द्वारा संचालित किये जाते हैं।

वहीं वेतन न मिलने के कारण तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों में से एक डॉक्टर की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टरों का गुस्सा और बढ़ गया। दिल्ली के कौन-कौन में जाकर विरोध-प्रर्दशन कर रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी। दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि एनडीएमसी को दिल्ली सरकार द्वारा पैसे मिलने के बाद भी वह डॉक्टरों को वेतन नहीं दे रहे है। उनके और उनके परिवार के साथ अन्याय हो रहा है। जैन ने भाजपा पर हमला करते हुये बोले अगर इनसे एनडीएमसी नहीं संभाली जा रही है तो इस्तीफा दे देनी चाहिए।  

Tags:    

Similar News