पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- प्रदूषण फैलाने वाले कारकों की पहचान हुई आसान, अब मिलेगी सटीक जानकारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आप सरकार (AAP Government) वायु प्रदूषण के वास्तविक समय स्रोत विभाजन और पूर्वानुमान प्रणाली के बहुत करीब आ गई है।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आप सरकार (AAP Government) वायु प्रदूषण के वास्तविक समय स्रोत विभाजन और पूर्वानुमान प्रणाली के बहुत करीब आ गई है। मंगलवार को IIT कानपुर की एक टीम और अन्य सहयोगियों के साथ दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi Pollution Control Committee) और पर्यावरण विभाग (Environment Department) ने योजना के संबंध में दूसरी समीक्षा बैठक की।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि कोविड महामारी (covid Epidemic) से उत्पन्न बाधा के बावजूद यह अध्ययन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस अध्ययन के नतीजे कुछ महीनों में आएंगे। इसके साथ, दिल्ली वायु प्रदूषण का वास्तविक समय स्रोत विभाजन करने वाला पहला शहर बन जाएगा। इस योजना को दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) ने मंजूरी दी थी और पिछले साल अक्टूबर में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
इसके तहत आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur), आईआईटी दिल्ली(IIT Delhi), द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (The Energy and Resources Institute) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च मोहाली (Indian Institute of Science and Research Mohali) की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का अध्ययन करेगी। यह वाहनों, धूल, बायोमास जलने, पराली जलाने और उद्योग उत्सर्जन जैसे विभिन्न प्रदूषण स्रोतों के वास्तविक समय के प्रभाव को समझने में मदद करेगा।
इसके नतीजों के आधार पर दिल्ली सरकार(Government of Delhi) प्रदूषण (Pollution) के स्रोतों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठा सकेगी। पर्यावरण मंत्री की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि अगले तीन दिनों के लिए प्रति घंटा के आधार पर प्रदूषण का पूर्वानुमान प्राप्त करने से सरकार को स्कूलों को बंद करने, निर्माण स्थलों पर प्रतिबंध, वाहनों पर प्रतिबंध आदि सहित नीतिगत निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
बैठक में अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा की प्रगति की जानकारी दी गई। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की टीम ने सुपरसाइट स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान करने के लिए दिल्ली के कुछ स्थानों का भी दौरा किया, जो अध्ययन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बेस्ट लोकेशन(Best Location) दिल्ली सरकार(Government of Delhi) मुहैया कराएगी। टेरी ने 2022 के लिए उत्सर्जन सूची तैयार करने पर भी काम शुरू कर दिया है।