Fake Call Center: दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी को ठगने वाले 25 लोग गिरफ्तार

Fake Call Center: पुलिस ने बताया कि इस कॉल सेंटर के कर्मचारी बेरोजगार एवं दिव्यांग अमेरिकी नागरिकों से अमेरिका की सरकार से सहायता दिलाने के बदले सदस्यता शुल्क का भुगतान करने को कहकर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि अब तक 25 कर्मचारियों को उनके बॉस कमल दास के साथ पकड़ा गया है। छापेमारी के बाद उन लोगों को हिरासत में लिया गया।;

Update: 2021-04-03 05:06 GMT

Fake Call Center दिल्ली में आए दिन फर्जी कॉल सेंटर पकड़े जा रहे है। इन कॉल से विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया जाता है। लेकिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इन फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश कर रही है। ऐसा ही एक मामला मेहरौली इलाके (Mehrauli) से आया। यहां अमेरिकी नागरिकों (American) को ठगने के आरोप में एक फर्जी कॉल सेंटर के 25 कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत (25 Arrested) में लिया है।

मेहरौली इलाके के सैदुल्लाजाब में स्थित था फर्जी कॉल सेंटर

यह कॉल सेंटर राष्ट्रीय राजधानी के मेहरौली इलाके के सैदुल्लाजाब में स्थित है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस कॉल सेंटर के कर्मचारी बेरोजगार एवं दिव्यांग अमेरिकी नागरिकों से अमेरिका की सरकार से सहायता दिलाने के बदले सदस्यता शुल्क का भुगतान करने को कहकर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि अब तक 25 कर्मचारियों को उनके बॉस कमल दास के साथ पकड़ा गया है। छापेमारी के बाद उन लोगों को हिरासत में लिया गया।

बैंक ट्रांसफर और नकद भुगतान के जरिये लोगों से ठगते थे आरोपी

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ये लोग सदस्यता शुल्क का भुगतान करने के लिये पीड़ित अमेरिकी नागरिकों से गूगल प्ले कार्ड्स, ईबे गिफ्ट कार्ड्स और ऐमेजॉन गिफ्ट कार्ड्स खरीदने के लिये कहते थे और कार्ड को भुनाने के लिये उनसे कूपन कोड बताने को कहते थे। ठाकुर ने बताया कि पीड़ितों से कूपन कोड लेकर ये कर्मचारी इसे अपने स्रोतों के पास भेज देते थे और बैंक ट्रांसफर और नकद भुगतान के जरिये ये लोग धन प्राप्त करते थे।

Tags:    

Similar News