दिल्ली में विदेशी नागरिकों को ठगने वाले दो बड़े कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 34 गिरफ्तार
डीसीपी अनियेश राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान पता चला कि इस कॉल सेंटर से कई विदेशी नागरिक भी जुड़े हुए थे। इस सेंटर के जरिए लोगों से 2 हजार से 3 हजार डॉलर तक वसूले जाते थे। यह गैंग, कॉलर्स को गिफ्ट्स कार्ड और लुभावने ऑफर भी देता था। इस गैंग का मुख्य आरोपी क्षितिज बाली पिछले 4 सालों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में कॉल सेंटर्स चला रहा है।;
Delhi Fake Call Centre Busted दिल्ली में विदेशी नागरिकों को ठगने के मामले में दो कॉल सेंटरों (Two Call Center) का पर्दाफाश किया गया हैं। पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) ने एक सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। उत्तम नगर (Uttam Nagar) में एक ही मकान में दो कॉल सेंटर चलाए जा रहे थे। इन कॉल सेंटरों के अलग-अलग माध्यमों से विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपये ठगे जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार (34 Arrested) किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर चलाने वाले अन्य लोगों के साथ इस गैंग के मास्टरमाइंड क्षितिज बाली अभिषेक और धनन्जय नेगी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि विदेशों में बैठे लोगों को फंसाने के लिए पोपअप मैसेज भेजते थे, जिसमें कहा जाता था कि आपकी डिवाइस हैक कर ली गई है। बाद में इसके ही सॉल्यूशन के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था। कभी एप्पल तो कभी मैक कैफे स्पोर्ट के नाम पर ठगी की जा रही थी। डीसीपी अनियेश राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान पता चला कि इस कॉल सेंटर से कई विदेशी नागरिक भी जुड़े हुए थे।
इस सेंटर के जरिए लोगों से 2 हजार से 3 हजार डॉलर तक वसूले जाते थे। यह गैंग, कॉलर्स को गिफ्ट्स कार्ड और लुभावने ऑफर भी देता था। इस गैंग का मुख्य आरोपी क्षितिज बाली पिछले 4 सालों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में कॉल सेंटर्स चला रहा है। वह मेक्सिको और कोलंबिया जैसे देशों में बैठे लोगों को ड्रग्स कार्ट्ल्स के नाम पर डराता-धमकाता था और एक्शन लेने की धमकी भी देता था। डीसीपी साइबर सेल अनियेश राय के मुताबिक, इन कॉल सेंटर्स के जरिए विदेशों में बैठे नागरिकों को वॉइस नोट्स भेजे जाते थे, जिसमें यूएस ड्रग्स इंफोर्समेंट के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी।