Delhi Fire: ग्रेटर कैलाश इलाके में एक घर में लगी भीषण आग, पांच लोगों को बचाया गया

Delhi Fire: दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में सुबह चार बजकर 18 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अभी आग लगने की वहज सामने नहीं आई है। वहीं इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।;

Update: 2021-04-11 09:57 GMT

Delhi Fire दिल्ली में आग लगने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। बीती रात से राजधानी में दो आग की घटना सामने आ गई है। इसी बीच, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) इलाके में एक घर में रविवार तड़के आग लगने के बाद पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया (Five People Saved Alive) गया। उनकी पहचान शिवानी (27), भारत (35), नवनीत (31), सी आर राम (60) और रोमिल (57) के रूप में हुई है। दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में सुबह चार बजकर 18 मिनट पर सूचना मिली और दमकल (Fire Brigade) की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

बताया जा रहा है कि ग्रेटर कैलाश-2 में एक इमारत की पहली मंजिल में आग लगी और इससे ऊपर की मंजिल में रह रहे लोग अंदर फंस गए। एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में सुबह चार बजकर 18 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अभी आग लगने की वहज सामने नहीं आई है। वहीं इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

फर्नीचर की मार्केट में आग लगने से 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में देर रात फर्नीचर की मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई है। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली की फर्नीचर की 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 32 गाड़ियां लगाई गईं। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। किसी की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई।

Tags:    

Similar News