Delhi Fire : बाटला हाउस के जोगा बाई एक्सटेंशन में भीषण लगी आग, कई गाय और भैसों की जलकर मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बाटला हाउस ( Batla House) के जोगा बाई एक्सटेंशन (Joga Bai Extension) की झोंपड़ियों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि 35 से 40 झोपड़ियां आग (Shack Fire) की चपेट में आ गई।;

Update: 2022-04-25 12:58 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बाटला हाउस ( Batla House) के जोगा बाई एक्सटेंशन (Joga Bai Extension) की झोंपड़ियों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि 35 से 40 झोपड़ियां आग (Shack Fire) की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां (Fire tenders) मौके पर पहुंच गई हैं।

दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि वहां बंधी 3 भैंस और 2 गायों की जलने से मौत हो गई।

पशुपालकों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक दोपहर 3.15 बजे जोगा बाई एक्सटेंशन इलाके में आग लगने की सूचना मिली। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में 35-40 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

Tags:    

Similar News