अब तक धधक रही है भलस्वा लैंडफिल साइट में आग, लोगों को हो रही है सांस लेने में परेशानी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट (Bhalswa landfill site) पर 26 अप्रैल की शाम लगी आग को छह दिन बीते जाने के बाद भी नहीं बुझ पाई है। दमकल की गाड़ी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट (Bhalswa landfill site) पर 26 अप्रैल की शाम लगी आग को छह दिन बीते जाने के बाद भी नहीं बुझ पाई है। दमकल की गाड़ी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। हालांकि दमकल विभाग (fire department) के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आग लगातार सुलग रही है।
आग को बुझाने के लिए अबतक 80 ज्यादा दमकल गाड़ियों (fire engines) को काम में लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद आग थमने का नाम नहीं ले रही है। छोटे-छोटे हिस्सों में आग लगातार बढ़ती जा रही है। फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं।
वही निवासियों ने आयोग (DCW) को सूचित किया है कि आग से बना जहरीला धुआं उनके घरों में प्रवेश कर रहा है। आग लगते ही कूड़े के ढेर से लगातार धमाका हो रहा था और आग के गोले निकल रहे थे। साथ ही पूरे इलाके में धुआं फैल गया। जहां शनिवार को भी आग सुलगने के बाद लगातार धुंआ निकल रहा है। हालांकि स्थानीय निवासियों (local residents) का कहना है कि धुएं से उनका दम घुट रहा है।