DNA रिपोर्ट के जरिए मुंडका अग्निकांड के दस और शवों की हुई शिनाख्त

दिल्ली के मुंडका में लगी आग ( Mundka fire) में 27 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सभी मृतकों के शवों को जांच के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेजा था।;

Update: 2022-06-09 12:05 GMT

दिल्ली के मुंडका में लगी आग ( Mundka fire) में 27 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सभी मृतकों के शवों को जांच के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेजा था। दिल्ली पुलिस को बुधवार को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (Forensic Science Laboratory) से 10 मुंडका अग्नि पीड़ितों की डीएनए रिपोर्ट (DNA report) मिली और वे अपने रिश्तेदारों द्वारा दिए गए नमूनों से मेल खाते हैं।

यह जानकारी पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने दी। अधिकारी ने बताया कि इस रिपोर्ट से उत्तम नगर से पूजा, मुबारकपुर डबास की मधु, प्रीति, पूनम, गीता चौहान, आशा, भारती नेगी और मुसरत, मुंडका की सोनम और पीतमपुरा के अमरनाथ गोयल की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने अग्निकांड में मारे गए 20 लोगों के शवों की शिनाख्त कर ली है।

इन सभी 27 शवों को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ( Sanjay Gandhi Memorial Hospital) में रखा गया था, और मृतक के रिश्तेदार होने का दावा करने वालों के रक्त के नमूने डीएनए मिलान के लिए एफएसएल भेजे गए थे। बता दें 13 मई को इस हुए अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग घायल हुए थे।

इस अग्निकांड में मारे गए लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए थे। यह पता लगाना भी मुश्किल था कि जले पार्थिव शरीर पुरुष के हैं या महिला के थे। ऐसे में डीएनए सैंपल (DNA sample) कलेक्ट किए गए थे ताकि शवों की पहचान हो सके।

Tags:    

Similar News