Delhi Fire: मुंडका के लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, एक की मौत

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गोदाम में आग लगने की सूचना रात 11 बज कर पांच मिनट पर मिली जिसके बाद 12 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि गोदाम के अंदर एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है।;

Update: 2020-11-15 06:08 GMT

पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके में लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर में इसके धुंये को देखा जा सकता था। इस आग में जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गोदाम में आग लगने की सूचना रात 11 बज कर पांच मिनट पर मिली जिसके बाद 12 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि गोदाम के अंदर एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग से जान माल की हानि तो हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और गोदाम में रखे लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं आग लगने से व्यक्ति के शव को दिल्ली पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आपको बता दें कि दिवाली की रात आग लगने की घटना सामने आई है। हर साल दिवाली वाले दिन पटाखे जलाने से कई आग की घटनाएं सामने आती है। इसलिए पहली नजर में यही आशंका जताई जा रही है कि पटाखे की चिंगारी से आग लगी होगी।

Tags:    

Similar News