Delhi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट से जुड़ा बदमाश अरेस्ट, वसंत कुंज मुठभेड़ के दौरान हो गया था फरार
Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गत दिनों वसंत कुंज में हुई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के गुर्गों से मुठभेड़ में फरार हुए बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर महिला से ठगी करने वाला फर्जी डॉक्टर को भी अरेस्ट किया गया है।;
Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गत दिनों वसंत कुंज में हुई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के गुर्गों से मुठभेड़ में फरार हुए बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। इसके पास से एक पिस्टल, आठ कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहन जायसवाल बताया गया है। इसे बवाना इलाके से दबोचा गया।
पुलिस के मुताबिक, 8 दिसंबर को वसंत कुंज इलाके में हुई एक छोटी से मुठभेड़ के दौरान मोहन फरार हो गया था। उस वक्त बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निर्देश पर एक बड़े होटल के बाहर गोलीबारी करने जा रहे थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आक्रामक स्वभाव के कारण परिवार के सदस्यों के साथ उसके रिश्ते काफी पहले खराब हो गए थे। प्रॉपर्टी डीलिंग के दौरान वह बदमाशों के संपर्क में आया। पुलिस से छिपने वाले बदमाश उसके पास शरण लेते थे। इसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज मिले हैं।
महिला से ठगी करने वाला फर्जी डॉक्टर अरेस्ट
वहीं, दक्षिण जिले की साइबर पुलिस ने खुद को डॉक्टर बता जालसाजी व ठगी करने वाले एक शख्स को कोलकाता से अरेस्ट किया है। आरोपी के निशाने पर शुगर पीड़ित लोग होते थे। सचिन कुमार नामक आरोपी खुद भी शुगर का मरीज है। वह बिहार का रहने वाला है। इसके पास से तीन डेबिट कार्ड, चेकबुक और पासबुक आदि सामान जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, हाल ही में इस जालसाज का शिकार एक महिला हुई थी। साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर जांच की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को शुगर फीट सर्विसेज की तरफ से खुद को डॉक्टर बताया था। उनसे शुगर फीट सेवाएं प्रदान करने के बहाने 15 हजार रुपये ऐंठ लिए गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने बैंक डिटेल्स, कॉल डिटेल्स हासिल कर आरोपी को कोलकाता, पश्चिम बंगाल से दबोचा।
यह भी पढ़ें :- Delhi: हथियार तस्करी करने वाले रैकेट के तीन बदमाश गिरफ्तार, हाशिम बाबा गैंग को होने थे सप्लाई, 11 पिस्टल जब्त