कनॉट प्लेस में फिर निकल नो व्हीकल जोन का जिन्न, NDMC ने दिल्ली पुलिस से मांगा स्टाफ
देश कि राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) को नो व्हीकल जोन (No Vehicle Zone) बनाने का जिन्न एक बार फिर निकलता नजर आ रहा है। एनडीएमसी (NDMC) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस परियोजना को लेकर फिर से बैठक की गई है।;
देश कि राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) को नो व्हीकल जोन (No Vehicle Zone) बनाने का जिन्न एक बार फिर निकलता नजर आ रहा है। एनडीएमसी (NDMC) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस परियोजना को लेकर फिर से बैठक की गई है। एनडीएमसी ने प्रस्ताव (NDMC Proposal) पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और कनॉट प्लेस (Connaught Place) के व्यापारियों से चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि इस पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला आ सकता है।
वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मिली जानकारी के मुताबिक आज एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस में दिल्ली पुलिस से भी स्टाफ मांगा है। वही नो व्हीकल जोन को लेकर कुछ ट्रायल किये जा सकते हैं। इसके अलावा रविवार को ट्रायल पर विचार किया जा सकता है। एनडीएमसी (NDMC) के सूत्रों के मुताबिक करीब ढाई साल बाद एनडीएमसी फिर से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहा है और अब वह किसी भी प्रकार की देरी नहीं करना चाहता है।
इसका कारण यही है कि एनडीएमसी जल्द से जल्द ट्रायल करना चाहता है। इसके जरिये 4 से 5 अनुमान लगाया जा रहा है। अगर उसमें सफलता मिलती है, तो आने वाले कुछ महीनों में इस परियोजना को लागू कर दिया जाएगा। वहीं एनडीएमसी (NDMC) सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले इस प्रोजेक्ट को लेकर ट्रैफिक पुलिस और कनॉट प्लेस के व्यापारियों के साथ बैठक हुई थी।
इसमें व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के कारण उनका कारोबार पहले से ही ठप है और अब नो व्हीकल जोन होने से परेशानी बढ़ेगी। वही नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ( New Delhi Traders Association) के अध्यक्ष अतुल भार्गव ( Atul Bhargava) का कहना है कि जब से ढाई साल पहले प्रतिबंध लगाया गया था, तब से प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई है। आपको बता दें कि एनडीएमसी (NDMC) पिछले कई सालों से कनॉट प्लेस को नो व्हीकल जोन बनाने की कोशिश कर रही है।