Delhi: मेट्रो स्टेशन पर युवती ने किया खुदकुशी का प्रयास, CISF कर्मियों ने ऐसे बचाई जान
Delhi: दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम एक युवती ने खुदकुशी का प्रयास किया। जिस समय युवती रेलिंग से नीचे कूदने वाली थी तभी सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।;
Delhi: दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम एक युवती ने खुदकुशी का प्रयास किया। जिस समय युवती रेलिंग से नीचे कूदने वाली थी तभी सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सीआईएसएफ प्रवक्ता असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडे के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शादीपुर मेट्रो स्टेशन की है। इलाके की ही रहने वाली 20 साल की एक युवती अपनी मां के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। अचानक से वह कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन की ओर जाने के लिए प्लेटफार्म से आगे निकल मेट्रो ट्रैक की रेलिंग तक पहुंच गई। इसे रेलिंग पर देख नीचे सड़क पर खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
यह बात पता चलते ही सीआईएसएफ की क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते की टीम और एक महिला जवान स्टेशन नियंत्रक के साथ पहुंच गई। लोग शोर मचा उसका ध्यान भटकाने का प्रयास करते रहे तभी मौका देख सुरक्षाकर्मियों ने इस लड़की को ट्रैक से सड़क की ओर छलांग लगाने से पहले ही रोक लिया। इस घटना के बाद मेट्रो पुलिस ने युवती की काउंसलिंग भी करवाई है।
यह भी पढ़ें :- Delhi: नहीं की स्ट्रीट लाइट ठीक, मंत्री आतिशी ने पांच इंजीनियरों को थमाया नोटिस जारी
बता दें कि इससे पहले भी एक युवती ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि, समय रहते सीआईएसएफ के जवानों ने युवती को नीचे पकड़ लिया था, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।