दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच बड़ा ऐलान, अब घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन के लिए टीम करेगी लोगों का रजिस्ट्रेशन
राजधानी के सभी 11 जिलों में सिविल डिफेंस कर्मियों और आंगनबाड़ी कर्मियों की टीमें तैयार की गई हैं। यह टीमें लोगों को टीकाकरण अभियान के बारे में बताएगी साथ इससे जुड़े लाभ के बारे में जानकारी देगी। टीकाकरण में लोगों की सहायता भी करेंगी।;
Delhi Coronavirus दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले के बीच राहत की खबर आई है। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) कोरोना वैक्सीन को लेकर घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण (Registration) करेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार ने कई टीमों का गठन करना शुरू कर दिया है। ये दुख की बात है कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। लेकिन फिर दिल्लीवासी कोविड19 का टीका लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण संक्रमण का फैलाव रोक पाना मुश्किल हो रहा है।
अब सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर नई योजना बनाई है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान जारी है। 13 मार्च तक 2 लाख 73 हजार लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ से अधिक है, ऐसे में टीका लगवाने वालों की संख्या बेहद कम है। जिसके लिए ये रणनीति बनाई गई है।
सिविल डिफेंस कर्मियों और आंगनबाड़ी कर्मियों की टीमें तैयार
राजधानी के सभी 11 जिलों में सिविल डिफेंस कर्मियों और आंगनबाड़ी कर्मियों की टीमें तैयार की गई हैं। यह टीमें लोगों को टीकाकरण अभियान के बारे में बताएगी साथ इससे जुड़े लाभ के बारे में जानकारी देगी। टीकाकरण में लोगों की सहायता भी करेंगी। इन टीमों को वोटर लिस्ट के माध्यम से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का पता और फोन नंबर दिया जाएगा। इन टीमों का प्रमुख काम टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना होगा।
टीकाकरण के प्रति चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
यह टीमें लोगों के घरों में पहुंचकर उनके फोन से उनका रजिस्ट्रेशन कराकर नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी देंगी। इस दौरान टीकाकरण से जुड़ी सावधानियां और टीके पर फैली भ्रांतियों को भी दूर करने का काम किया जाएगा। सरकार की योजना है कि नए लोगों की ऐसे लोगों से बात भी कराई जाएगी, जिन्होंने टीकाकरण करा लिया है ताकि लोगों में कोई डर या शंका न रहे। इस दौरान कई कॉलोनियों के आरडब्ल्यूए व बाजार संगठन के पदाधिकारियों से मिल टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।