राशन कार्डधारकों के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 72 लाख से अधिक लोगों को 6 माह तक मिलेगा राशन फ्री
दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus) के समय से ही दिल्ली सरकार गरीबों को मुफ्त राशन (free ration) दे रही है। दिल्ली सरकार (delhi government) ने अब इसकी अवधि और बढ़ाने का फैसला किया है।;
दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus) के समय से ही दिल्ली सरकार गरीबों को मुफ्त राशन (free ration) दे रही है। दिल्ली सरकार (delhi government) ने अब इसकी अवधि और बढ़ाने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार (delhi government) की कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के बाद सीएम अरविंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कैबिनेट ने कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में टीचर्स यूनिवर्सिटी (teachers university) की स्थापना की जाएगी। शैक्षणिक सत्र से 2022-23 तक प्रवेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि विश्व स्तरीय शिक्षक तैयार किए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में अगले 6 महीने तक मुफ्त राशन (free ration) मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 31 मई 2022 तक मुफ्त राशन (free ration) दिया जाएगा। इससे 72 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को फायदा होगा। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा है कि अब दिल्ली में जितने भी कोरोना संक्रमितों के मामले आएंगे, सभी के जीनोम टेस्ट किए जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक विदेश से आने वालों का ही जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट (genome sequencing test) के लिए इस्तेमाल किया जाता था। अब जब मामले बढ़ रहे हैं तो इस जांच को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते हैं तो हमें सबसे ज्यादा होम आइसोलेशन (home isolation) की जरूरत होगी। इसको लेकर केजरीवाल ने अगली 23 तारीख को बैठक बुलाई है।