पुरानी नीति की वापसी को लेकर ठेकों पर उमड़ी भीड़, अब दिल्ली सरकार ने किया ये ऐलान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबकारी नीति (New Excise Policy) को लेकर भ्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी असमंजस के चलते शनिवार को अचानक दिल्ली की शराब की दुकानों (Liquor Shops) पर लंबी कतार लग गई। लोगों को लगा कि 1 अगस्त से पुरानी नीति वापस आ जाएगी।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबकारी नीति (New Excise Policy) को लेकर भ्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी असमंजस के चलते शनिवार को अचानक दिल्ली की शराब की दुकानों (Liquor Shops) पर लंबी कतार लग गई। लोगों को लगा कि 1 अगस्त से पुरानी नीति वापस आ जाएगी। तो इसका असर कुछ दिनों तक शराब की कीमतों पर पड़ सकता है।
इसी वजह से शनिवार देर शाम सरकार ने फैसला लिया है कि चल रही पॉलिसी को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी डिस्काउंट ऑफर जारी रहेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मौजूदा विवाद को देखते हुए दिल्ली में वही पुरानी नीति लागू की जाएगी। जो नवंबर 2021 में लागू हुआ था। ऐसे में लोगों में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि क्या शराब की बोतलों पर चल रहा बाय 1 गेट 1 फ्री ऑफर भी इसी के साथ खत्म हो जाएगा।
जब यह खबर अफवाह की तरह उड़ने लगी तो शाम को हालत ऐसी हो गई कि ठेके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कहीं-कहीं ठेके के बाहर सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला। वही दिल्ली में दुबारा सरकारी शराब के ठेके (Government Liquor Shop) चलेंगे और सभी प्राइवेट ठेके ( Private Liquor Shop) बंद हो जाएंगे। लेकिन यह तुरंत नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसा करने के लिए कैबिनेट के आदेश की आवश्यकता होगी और इसमें कुछ समय लग सकता है।
इन सब बातों को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने फिर यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा नीति को अगस्त माह में लागू रहने दिया जाए। ताकि निर्णयों को क्रियान्वित होने में समय मिले और उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।