दिल्ली सरकार का मजदूरों को तोहफा, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को करने वाले कामगारों को मिलेगा बस पास

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बुधवार को एक नई योजना की शुरआत की है। इसके तहत निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूर अब दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।;

Update: 2022-05-04 09:42 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बुधवार को एक नई योजना की शुरआत की है। इसके तहत निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूर अब दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। इस योजना से बढ़ई, राजमिस्त्री, बिजली मिस्त्री, गार्ड और अन्य मजदूर लाभान्वित होंगे।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस योजना की शुरुआत की। इस दौरान सिसोदिया ने कुछ कार्यकर्ताओं को मुफ्त बस पास भी बांटे। योजना की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली में निर्माण श्रमिकों के लिए आज मुफ्त बस पास योजना शुरू की गई। निर्माण स्थल पर काम करने वाले बेलदार, राजमिस्त्री, बढ़ई, बिजली मिस्त्री, गार्ड और अन्य श्रमिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की कोशिश है कि मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा मदद दी जाए। वह दिल्ली के निर्माता हैं।" वही एक मनीष सिसोदिया ने एक कार्यक्रम में कहा हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी मजदूरों को भारत का विधाता मानते हैं। जिसे प्रकृति ने कम दिया है और उन्हें सरकार को ज्यादा देना चाहिए, ऐसी योजनाएं मुख्यमंत्री बाबासाहेब (Babasaheb) के पदचिन्हों पर चलकर बना रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) इस योजना को लेकर आ रही है ताकि मजदूरों को दिल्ली आने-जाने के लिए पैसा खर्च न करना पड़े. इस योजना से हर मजदूर को हर महीने कम से कम 800 रुपये की बचत होगी। पहले दिल्ली में मजदूरी 8 से 9 हजार होती थी लेकिन अब यह कम से कम 15 से 16 हजार हो गई है।

Tags:    

Similar News