कोरोना संकट : दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, लंच शेयर नहीं कर सकेंगे बच्‍चे...

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस (corona virus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच कई छात्रों के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने के बाद सरकार ने नई गाइडलाइंस (guidelines) जारी की है।;

Update: 2022-04-22 10:18 GMT

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस (corona virus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच कई छात्रों के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने के बाद सरकार ने नई गाइडलाइंस (guidelines) जारी की है। नई गाइडलाइंस में स्कूलों (guidelines) को कोविड की स्थिति पर स्कूल प्रबंधन समिति और पीटीए के साथ बैठक करने की सलाह दी गई है।

इसके साथ ही शिक्षक प्रतिदिन छात्रों और उनके परिवार के सदस्यों से कोविड से संबंधित लक्षणों के बारे में पूछेंगे। छात्रों को आपस में लंच और किताबें साझा करने से मना किया जाना चाहिए। समय-समय पर लक्षणों की जांच कराते रहना चाहिए और यदि कोई लक्षण मिले तो उसके प्रवेश पर रोक लगा देनी चाहिए। इसके साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

इसके अलावा स्कूलों में समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी किया जाए। यदि किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो इसकी सूचना जोनल जिला प्राधिकरण को दें। साथ ही स्कूलों को क्वारंटाइन रूम ( quarantine room) बनाने, नियमित मेहमानों की संख्या कम करने और कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। आपको बता दें कि 20 अप्रैल को डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया था।

साथ ही स्कूलों के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी (Guidelines issued) करने को कहा था। डीडीएमए (ddma) ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल (arvind kejriwal) स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं जबकि स्कूलों के लिए आवश्यक एसओपी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही जारी कर चुके हैं। स्कूलों में बढ़ते कोरोना के मामलों के बावजूद अभी तक स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Tags:    

Similar News