दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू को लेकर उठाया बड़ा कदम, इन जगहों से सैंपल उठाकर जांच करेगी स्पेशल टीम

दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की दो बहु-विषयक टीमों की प्रभावित जिलों में चार जनवरी से तैनाती की गयी है। यह टीम बर्ड फ्लू संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की रणनीति को लागू करने में राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की मदद करेगी।;

Update: 2021-01-07 07:15 GMT

देश के चार राज्यों केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद से हर राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं देशभर में बर्ड फ्लू से हाहाकार मच गया है। वहीं दिल्ली में भी बर्ड फ्लू को लेकर सख्त कदम उठाए जाने लगे है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने पशुपालन विभाग को अलर्ट मोड रख दिया है। इस विभाग ने दिल्ली के सभी 11 जिलों के 100 अलग-अलग जगहों से रैंडम जांच के लिए नई स्पेशल टीम बनाई है।

इस टीम ने बर्ड फ्लू के संबंधित वायरस की जांच शुरू कर दी है। जांच के नमूनें उठाकर जांच के लिए भेजा गया है। उधर, दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की दो बहु-विषयक टीमों की प्रभावित जिलों में चार जनवरी से तैनाती की गयी है। यह टीम बर्ड फ्लू संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की रणनीति को लागू करने में राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की मदद करेगी। दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में अभी बर्ड फ्लू से कोई खतरा नहीं है। लेकिन फिर भी हम हर मामले पर निगरानी बनाई रखी हुई है।

इस नये स्पेशल टीम के अलावा दिल्ली में कई जगहों पर 48 डॉक्टर्स की टीम भी तैनात की गई है। डॉक्टर्स की टीम ने दिल्ली के मुर्गामंडियों से और बड़े-बड़े बाजारों से सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। पशुपालन विभाग के मुताबिक बर्ड फ्लू का खतरा चिड़ियाघर में सबसे अधिक होता है। उन्हें वहां अलर्ट कर दिया गया है।

उनसे भी अपने यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों के अलावा चिड़ियाघर के पक्षियों का रैंडम जांच कराने के लिए कहा गया है। जिससे किसी भी खतरे से पहले ही जरूरी कदम उठाया जा सके। लेकिन एक-दो चिड़ियां के मरने पर हम ये नहीं कह सकते की बर्ड फ्लू से ही उसकी मौत हुई क्योंकि बर्ड फ्लू से अधिक संख्या में चिड़ियां या जानवरों की मौत होती है।

Tags:    

Similar News