AIIMS के बाहर से रैन बसेरों को हटाए जाने पर सत्येंद्र जैन ने दी ये प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ रहे हैं। ऐसे में जहां तक संभव हो पाए, लोग संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं जिनका इस शहर में कोई ठोर-ठिकाना नहीं है। साथ ही दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में वो महीनों से इलाज करा रहे हैं।;

Update: 2021-03-28 06:03 GMT

दिल्ली में केजरीवाल सरकार (Delhi Government) की तरफ से बनाए गए अस्थाई रैन बसेरों (Night shelters) को हटाया जा रहा है। दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) के बाहर बने अस्थाई रैन बसेरा को हटाया दिया गया है। इससे लेकर इलाज करवाने आए लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। AIIMS के नजदीक से हटाए गए रैन बसेरों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सर्दियों में हम रैन बसेरों की ज्यादा संख्या लगाते हैं। आमतौर पर इनकी संख्या 250 के करीब होती है। गर्मियां आते ही हम इन्हें हटाते हैं। मार्च में हम इन रैन बसेरों को हटाना शुरू करते हैं। वहीं, दूर-दराज से एम्स अस्पताल में इलाज करवाने आए परिवार के सदस्यों को यही रहने का ठिकाना मिल जाता था। लेकिन अब इसे हटाने के बाद पहले से परेशान परिजनों के सामने दिक्कत बढ़ती नजर आ रही है।

दमोह से अपनी छोटी बहन का इलाज कराने आई एक महिला ने बताया कि इन लोगों ने टेंट हटा लिए हैं। अब हम कहां जाएं? कहां रहेंगे? हमें रहने की जगह नहीं मिल रही है। अब हम क्या करे? आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ रहे हैं। ऐसे में जहां तक संभव हो पाए, लोग संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं जिनका इस शहर में कोई ठोर-ठिकाना नहीं है। साथ ही दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में वो महीनों से इलाज करा रहे हैं।

एम्स के आसपास करीब 11 रैन बसेरे हैं, जिन्हें अचानक खाली कराने के आदेश दिल्ली सरकार द्वारा दे दिए गए हैं। अपने घर रूपी बसेरों को खाली करने से पहले लोगों को 24 घंटे की मोहलत भी नहीं दी गई है। लिहाज़ा परेशान मरीज दिल्ली सरकार से कुछ वक्त की मांग रहे थे। लेकिन दिल्ली सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन रैन बसेरों को एम्स के बाहर से हटा दिया है। जिससे लोगों के सामने पहाड़ सी मुसीबत सामने खड़ी हो गई है।

Tags:    

Similar News