Delhi सरकार की नई योजना, फ्लाईओवर के नीचे बनेंगे ऑफिस, लाइब्रेरी और पार्किंग

दिल्ली (Delhi) में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह में लाइब्रेरी, पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन, गार्डन और ऑफिस बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ( PWD) सर्वे कर रही है। आइए जानते हैं तमाम अपडेट्स...;

Update: 2023-06-06 15:29 GMT

Delhi News: दिल्ली सरकार इस साल शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) पर अधिक ध्यान दे रही है। इसको लेकर राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में नए फ्लाईओवर के निर्माण के साथ-साथ पुराने फलाईओवर के मरम्मत का काम भी चालू कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़े जगहों को भी प्रयोग में लाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए फ्लाईओवर के नीचे मौजूद खाली जगह के हिसाब से काम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के नीचे खाली जगहों पर पार्किंग, ईवी चार्जिंग स्टेशन, खेल परिसर, लाइब्रेरी और गार्डन का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सभी जोन के मुख्य इंजीनियरों (Chief engineers) को सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही है ।

मीडिया रिपोर्ट्स (Media reports) के मुताबिक, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे खाली जगहों पर लोग अतिक्रमण कर ले रहे हैं, जिन्हें बाद में हटाना मुश्किल होता है। इसके साथ ही कई इलाकों में पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए यह फैसला किया गया है कि फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल 2-3 जगहों पर इसका निर्माण चालू कर दिया गया है। वहीं फ्लाईओवर के नीचे हरियाली बढ़ाने का भी काम किया जायेगा। इसके तहत कई तरह के पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ाया जाएगा। फ्लाईओवर पर हरियाली 100 फीसद तक करने का लक्ष्य रखा गया है।

Also Read: Delhi सरकार आईएएस राजशेखर के खिलाफ करेगी कार्य, केजरीवार को लिखी चिट्ठी, जानें मामला

ये हैं दिल्ली के प्रमुख फ्लाईओवर

दिल्ली के प्रमुख फ्लाईओवर की सूची में शादीपुर फ्लाईओवर, तिलक नगर फ्लाईओवर, पंजाबी बाग फ्लाईओवर, कर्मपुरा फ्लाईओवर, ब्रिटानिया फ्लाईओवर, राजा गार्डन फ्लाईओवर, आजादपुर फ्लाईओवर, आईपी फ्लाईओवर, वजीराबाद फ्लाईओवर, मुकुंदपुर फ्लाईओवर, गाजीपुर फ्लाईओवर, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर, नंद नगरी फ्लाईओवर, गीता कॉलोनी ब्रिज, अप्सरा फ्लाईओवर, आनंद विहार फ्लाईओवर, बुराड़ी फ्लाईओवर, रानी झांसी फ्लाईओवर, मुनिरका फ्लाईओवर, आरटीआर फ्लाईओवर, मूलचंद फ्लाईओवर, धौला कुंआ फ्लाईओवर, बिजवासन फ्लाईओवर, मोदी मिल फ्लाईओवर, सराय काले खां फ्लाईओवर, आश्रम फ्लाईओवर, एम्स फ्लाईओवर, लाजपत नगर फ्लाईओवर और ओखला फ्लाईओवर आदि हैं, जिनके नीचे ऑफिस, लाइब्रेरी और पार्क विकसित किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News