बिजली सब्सिडी के लिए दिल्ली सरकार अब हर उपभोक्ता को देगी विकल्प, घर बैठे ऐसे करें आवेदन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब बिजली सब्सिडी (electricity subsidy) स्वैच्छिक होगी. अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो यह सब्सिडी मांगेंगे। इस बारे में मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि हमने यह फैसला बिजली बिल (electricity bill) का भुगतान करने में सक्षम लोगों से मिले सुझावों के बाद ही लिया है।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब बिजली सब्सिडी (electricity subsidy) स्वैच्छिक होगी. अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो यह सब्सिडी मांगेंगे। इस बारे में मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि हमने यह फैसला बिजली बिल (electricity bill) का भुगतान करने में सक्षम लोगों से मिले सुझावों के बाद ही लिया है।
उन्होंने कहा अब दिल्ली की जनता को सब्सिडी चाहिए या नहीं, सरकार हर उपभोक्ता को एक विकल्प देगी। सीएम केजरीवाल ने एक बैठक के बाद फैसला लिया है कि अब बिजली पर सब्सिडी (subsidy) उन लोगों को दी जाएगी जो इसकी मांग करेंगे। इसके लिए हम उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी का विकल्प देंगे। जिसमें उनसे पूछा जाएगा कि क्या आप बिजली सब्सिडी चाहते हैं।
अगर वह हां कहते हैं, हमें बिजली सब्सिडी चाहिए, तो हम उन्हें सब्सिडी देंगे। अगर वह कहते हैं कि हमें बिजली सब्सिडी नहीं चाहिए तो हम उन्हें सब्सिडी नहीं देंगे। सब्सिडी की जरूरत है या नहीं लोगों से पूछने का काम जल्द शुरू होगा। 1 अक्टूबर से दिल्ली के अंदर उन लोगों को बिजली सब्सिडी दी जाएगी जो सब्सिडी मांगेंगे।
ऐसे करें सब्सिडी के लिए आवेदन
अब दिल्ली में लोगों को बिजली सब्सिडी लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बिजली उपभोक्ता मोबाइल एप (mobile app) या बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट (company website) के जरिए घर बैठे ही आसानी से सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने वाले केंद्र में जाकर भी सब्सिडी लेने या न लेने के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं।