Video: JNU में स्कॉलरशिप की मांग को लेकर अड़े छात्रों पर गार्ड्स ने किया बल प्रयोग, ABVP के प्रेसिडेंट भी हुए घायल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (Jawaharlal University) में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल स्कॉलरशिप की मांग (demand for scholarship) को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने वीसी रेक्टर का घेराव किया था।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (Jawaharlal University) में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल स्कॉलरशिप की मांग (demand for scholarship) को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने वीसी रेक्टर का घेराव किया था। इस दौरान वह सुरक्षा में मौजूद वह गार्ड्स और छात्रों के बीच कहासुनी हो गयी। इसके बाद यूनिवर्सिटी स्टाफ और गार्ड्स ने छात्रों के साथ मारपीट की।
इस घटना में जेएनयू में एबीवीपी अध्यक्ष रोहित कुमार (ABVP President Rohit Kumar) समेत कई छात्र भी घायल हो गए हैं। छात्रों का आरोप है कि उनकी स्कॉलरशिप 2 साल से रुकी हुई है, उसी को रिलीज किए जाने की मांग को लेकर JNU के प्रशासन के पास गए थे, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ और गार्ड ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।
जिसमें कई एक दर्ज से ज्यादा छात्र घायल हो गए। वही जानकारी के मुताबिक जिन छात्रों को चोट लगी है उनमें जेएनयू (JNU) से एबीवीपी (ABVP) अध्यक्ष रोहित कुमार भी शामिल हैं। घायल छात्रों का कहना है कि वे जल्द ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से शिकायत दर्ज कराएंगे। वही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छात्र वीसी रेक्टर (VC Rector) का घेराव कर रहे हैं। वह जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही छात्र जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। इसमें छात्रों और गार्ड के बीच झड़प हो रही है। दोनों तरफ से खींचतान चल रही है। हाथापाई में कुछ छात्र टेबल पर गिर जाते है। गार्ड छात्रों की पिटाई कर रहे हैं और उन्हें बाहर निकाल रहे हैं।