सरोजिनी नगर मार्केट में भीड़ पर दिल्ली HC ने जताई नाराजगी, पूछा- कोरोना है, ओमिक्रॉन है फिर मार्केट में इतनी भीड़ क्यों?
देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (corona virus epidemic) महामारी का संकट छा गया है। वही साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (new variants omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।;
देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (corona virus epidemic) महामारी का संकट छा गया है। वही साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (new variants omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इस बीच दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट (sarojini nagar market) में उमड़ी भारी भीड़ की तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया था। इस पर दिल्ली हाई कोर्ट (delhi high court) ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार (kejriwal government) से सवाल करते हुए नाराजगी जताई है।
कोर्ट ने कहा कि यह केवल महामारी का मुद्दा नहीं है। कोर्ट आगे कहा यहां भगदड़ मच सकती है. यहां पहले भी बम धमाका हो चुका है। एक छोटा सा बम वहां सैकड़ों लोगों की मौत का कारण बन सकता है। कोरोना है, ओमिक्रॉन है... फिर दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में इतनी भीड़ क्यों? दिल्ली हाई कोर्ट हम आप से पहले ही कह चुके हैं कि जो भी अतिक्रमण कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
एनडीएमसी को लेकर उसके अधिकारियों को हमारे आदेशों की चिंता नहीं है। गौरतलब है कि सरोजिनी नगर में जमा हुई इस भीड़ को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया (social media) पर नाराजगी भी जाहिर की थी। रविवार को सरोजनी नगर बाजार में भीड़ का वीडियो वायरल (video viral) होने के बावजूद बाजार के हालात में कोई खास अंतर नहीं है। हालांकि रविवार के मुकाबले बाजार में भीड़ कम है, लेकिन फिर भी कोविड के नियमों का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। जिसे कम करने के किए बाजार में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों (policemen) को तैनात किया गया है।