दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सत्येंद्र जैन की हालात पहले से अभी स्थिर है। हालांकि वह अभी भी बुखार से पीड़ित है।;
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि उनके हालात में पहले से काफी सुधार है। हालांकि अभी भी बुखार से पीड़ित है। इसके लिए उन्हें डॉक्टर के निगरानी में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत खराब होने के चलते मंगलवार को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
Delhi's Health Minister Satyendar Jain tests negative for #COVID19. His condition is stable though he still has fever.
— ANI (@ANI) June 16, 2020
He was admitted to Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital after he complained of high fever and difficulty in breathing. (file pic) pic.twitter.com/puQQW30yOP
सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर अस्पताल में अपने एडमिट होने की जानकारी दी थी। कोरोना लक्षण के तहत सत्येंद्र जैन का सैपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि पिछले सप्ताह सीएम अरविंद केजरीवाल का भी कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।