दिल्ली के अस्पतालों ने कोविड की तैयारी की समीक्षा के लिए की 'मॉक ड्रिल'

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति पैदा होने पर दिल्ली के कुछ अस्पतालों में बिस्तरों एवं चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को ‘मॉक ड्रिल' की गई।;

Update: 2022-12-27 23:25 GMT

नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति पैदा होने पर दिल्ली के कुछ अस्पतालों में बिस्तरों एवं चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को 'मॉक ड्रिल' की गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 'मॉक ड्रिल' की समीक्षा के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल आए। सिसोदिया के पास स्वास्थ्य मंत्रालय का भी प्रभार है।

घबराने की नहीं, सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत : डॉ. सुरेश

एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए, कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और टीकों की एहतियाती खुराक लेनी चाहिए। 'मॉक ड्रिल' में बिस्तरों की उपलब्धता, चिकित्साकर्मियों, रेफरल संसाधनों, जांच की क्षमता, चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य सामान, टेलीमेडिसिन (दूरसंचार एवं डिजिटल माध्यमों की मदद से चिकित्सा सेवा) सेवा और चिकित्सकीय ऑक्सीजन उपलब्धता समेत अन्य पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।

Tags:    

Similar News