Delhi Pollution: खेतों में पराली जलनी शुरू, राजधानी में बढ़ेगा प्रदूषण

नासा में यूनिवर्सिटीज स्पेस रिसर्च असोसिएशन में वरिष्ठ वैज्ञानिक पवन गुप्ता ने कहा कि शनिवार को पंजाब में आग जलने की 280 घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम के क्षेत्रों से आने वाली धूल ने उत्तर-मध्य भारत की वायु गुणवत्ता को सोमवार तक प्रभावित कर सकती हैं।;

Update: 2020-09-27 11:31 GMT

दिल्ली से मनसून वापसी में हुई देरी से वायु गुणवत्ता पर इस महीने के अंत तक प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। एक सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी देते हुये संभावना जतायी है। दिल्ली में रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 116 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। वहीं शनिवार को यह 165 रहा था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बेहद खराब तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानीकर्ता एजेंसी 'सफर' ने कहा कि दक्षिण पश्चिम के शुष्क क्षेत्रों से आने वाली धूल ने दिल्ली को प्रभावित करना शुरू कर दिया है तथा खेतों में पराली जलनी शुरू हो गई है और इससे शहर की वायु गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से मॉनसून की वापसी सोमवार से शुरु होगी।

विभाग ने कहा कि मॉनसून वापसी में हो रही देरी से इस सप्ताहांत तक वायु गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। नासा में यूनिवर्सिटीज स्पेस रिसर्च असोसिएशन में वरिष्ठ वैज्ञानिक पवन गुप्ता ने कहा कि शनिवार को पंजाब में आग जलने की 280 घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम के क्षेत्रों से आने वाली धूल ने उत्तर-मध्य भारत की वायु गुणवत्ता को सोमवार तक प्रभावित कर सकती हैं।

Tags:    

Similar News