जहांगीरपुरी हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी बोले- शांति बनाए रखने गया था अंसार, पुलिस क्या तमाशा देखने...
दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को जमकर हमला बोला। ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ( Press Conference) में कहा कि हिंसा का आरोपी अंसार शांति बनाए रखने गया था।;
दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को जमकर हमला बोला। ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ( Press Conference) में कहा कि हिंसा का आरोपी अंसार शांति बनाए रखने गया था। ओवैसी ने कहा कि आज दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) ने खुद कहा है कि जहांगीरपुरी (Jahangirpuri ) में जो जुलूस निकाला गया वह बिना अनुमति के निकाला गया।
जब जुलूस निकाला जा रहा था तब पुलिस क्या कर रही थी? पुलिस तमाशा देखने के लिए बैठी थी? और जुलूस में हथियारों की क्या जरूरत थी। ओवैसी ने कहा कि साम्प्रदायिक हिंसा (communal violence) तभी होती है जब सरकार चाहती है, यह तब नहीं होती जब सरकार नहीं चाहती। तो यहां भी सरकार ने साम्प्रदायिक हिंसा होने दी। सब कुछ सरकार के सामने हो रहा है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मोदी सरकार (modi government) पर है।
उन्होंने कहा दो शोभा यात्राएं शांतिपूर्वक निकाली गईं, तीसरी में यह सब कैसे हुआ? ओवैसी ने दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, अंसार नाम का शख्स जिसका वीडियो सामने आया है वह एक लड़के को समझा रहा है कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया। पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। अंसार के हिंदू पड़ोसी खुद उनके चरित्र की तारीफ कर रहे हैं। अंसार दंगों को नियंत्रित कर रहा था।