दिल्ली जल बोर्ड ने बकाया बिलों को लेकर सरकारी विभागों को भेजा नोटिस

जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि डीडीए पर 128 करोड़ रुपये, पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 49 करोड़ रुपये, उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 2,466 करोड़ रुपये, और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 81 करोड़ रुपये बकाया हैं।;

Update: 2020-09-30 05:48 GMT

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा जानकारी दी है कि पानी बिलों को लेकर कई विभागों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया कि रेलवे, दिल्ली पुलिस और नगर निगमों सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों को 30 दिनों के भीतर, पानी का 6,811 करोड़ रुपये का बकाया बिल चुकाने होंगे। आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और दिल्ली विकास प्राधिकरण को भी 1 से 15 सितंबर के बीच नोटिस जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था पर बहुत खराब असर पड़ा है और पूरे देश की सरकारें वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि ये बकाया बिल चुकाए जाएं ताकि दिल्ली जल बोर्ड अपनी वित्तीय चुनौतियों से निपट सके। चड्ढा ने दावा किया कि रेलवे पर दिल्ली जल बोर्ड का 3,283 करोड़ रुपये बकाया है।

दिल्ली पुलिस को 614 करोड़ रुपये चुकाने हैं, जबकि सीपीडब्ल्यूडी पर भी 190 करोड़ रुपये बकाया है। जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि डीडीए पर 128 करोड़ रुपये, पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 49 करोड़ रुपये, उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 2,466 करोड़ रुपये, और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 81 करोड़ रुपये बकाया हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ रह है। क्याेंकि कोरोना संकट में देशभर के सभी राज्य वित्तीय हालत से जूझ रहे है। आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और दिल्ली विकास प्राधिकरण को भी 1 से 15 सितंबर के बीच नोटिस जारी किए गए हैं।

Tags:    

Similar News