केजरीवाल सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय, दिल्ली में टूरिज्म बढ़ाने के लिए उठाए ये खास कदम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की सत्ता में बैठी आप सरकार (AAP government) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) और सहायिकाओं के मासिक मानदेय और भत्तों में वृद्धि करने का फैसला किया।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की सत्ता में बैठी आप सरकार (AAP government) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) और सहायिकाओं के मासिक मानदेय और भत्तों में वृद्धि करने का फैसला किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री (Women and Child Development Minister) राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता का मानदेय 9678 रुपये से बढ़ाकर 12,720 रुपये कर दिया गया है।
वहीं आंगनबाडी सहायिका का मानदेय 4839 रुपये से बढ़ाकर 6810 रुपये कर दिया गया है। गौतम ने कहा कि सरकार ने यह फैसला बढ़ती महंगाई और हाल ही में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) और सहायिकाओं की हड़ताल (strike) को देखते हुए लिया है। बाल विकास मंत्री ने कहा कि बढ़ा हुआ मानदेय और भत्ता मार्च से दिया जाएगा।
गौतम ने दावा करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुल 12,720 रुपये और सहायिकाओं के लिए 6,810 रुपये का कुल मानदेय पूरे देश में सबसे अधिक होगा। वही दिल्ली सरकार ( Delhi government) द्वारा की गई घोषणाओं से दिल्ली राज्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा हम सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं है, और हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।
वही दिल्ली सरकार देश का सबसे पहला ई-वेस्ट इको पार्क स्थापित करने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में ई-वेस्ट मैनेजमेंट इको पार्क (e-waste management eco park) की स्थापना को मंजूरी दी गई। इको पार्क पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से काम करेगा। ई-वेस्ट को चैनलाइज (channelize e-waste) करने के लिए 12 जोन में कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।