Delhi: सात साल के मासूम का अपहरण कर मांगी फिरौती, रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi: सराय रोहिल्ला इलाके से सात साल के बच्चे को अगवा कर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बच्चे को अगवा कर तीन लाख की फिरौती मांगी गई थी।;

Update: 2023-12-20 14:59 GMT

Delhi: सराय रोहिल्ला इलाके से सात साल के बच्चे को अगवा कर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बच्चे को अगवा कर तीन लाख की फिरौती मांगी गई थी। इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड पीड़ित परिवार का रिश्तेदार ही निकला। फिरौती की कॉल के लिए इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है।

डीसीपी उत्तरी जिला मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 19 दिसंबर को शास्त्री नगर निवासी सुनील कुमार ने अपने सात वर्षीय बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। बाद में उनके मोबाइल पर फिरौती के लिए कॉल आया और तीन लाख रुपये झंडेवालान मंदिर लेकर आने के लिए कहा गया। मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को ओल्ड राजेन्द्र नगर एरिया से पकड़ा गया।

इसके साथ ही पीड़ित बच्चे को भी उनके चुंगल से छुड़ा लिया गया। आरोपियों में विकास शिकायतकर्ता का बहनोई है। शिवम पाल शिकायतकर्ता सुनील और उसके साले विकास को अच्छे से जानता था। सुनील और शिवम पहले फुड सप्लाई करने वाली कूरियर कंपनी के लिए साथ काम कर चुके थे। विकास ने सुनील से फिरौती की रकम वसूलने के लिए शिवम पाल और दीपक के साथ मिलकर बच्चे को अगवा करने की योजना बनाई थी।

इन्होंने वारदात को अंजाम देने से पहले बकायदा घर व आसपास के एरिया की रेकी भी की थी। आरोपी दीपक और शिवम पाल ने बच्चे को खाने पीने की चीजें देकर पहले उससे दोस्ती की और फिर बाइक पर बैठाकर फरार हो गए थे। बच्चे को ओल्ड राजेन्द्र नगर ले जाने के बाद उसके पिता को कॉल कर फिरौती मांगी गई थी। आरोपी विकास स्थिति पर नजर रखे हुए था और बच्चे का हितैषी बनकर पुलिस के सभी प्रयासों की जानकारी अपने सहयोगियों से साझा कर रहा था। वह लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपियों के संपर्क में था। शिवम पाल कीर्ति नगर, दीपक नारायणा और विकास इंद्रपुरी का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें :- Metro में साड़ी फंसने से महिला की मौत के मामले में 15 लाख मुआवजे का ऐलान, DMRC दोनों बच्चों की पढ़ाई का भी खर्चा उठाएगी

Tags:    

Similar News