दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने DTC बसों में हुई कथित अनियमितता मामले पर CBI जांच की दी मंजूरी, AAP ने किया पलटवार

उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने की प्रमुख सचिव की सिफारिश को रविवार को मंजूरी दे दी।;

Update: 2022-09-11 10:34 GMT

दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार (Govt) द्वारा खरीदी गई 1,000 लो फ्लोर बसों की खरीद में कथित अनियमितता के मामले में एक और शिकायत जुड़ गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने की प्रमुख सचिव की सिफारिश को रविवार को मंजूरी दे दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीके सक्सेना ने रविवार को दिल्ली सरकार के द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीदारी की जांच सीबीआई से कराने के लिए अनुरोध को स्वीकार कर लिया। मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया था। जून के महीने में कई शिकायतें मिलने के बाद एलजी से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की गई।

एलजी सचिवालय को जून 2022 में शिकायत मिली थी। जिसमें 3 आरोप लगाए गए हैं। पहला दिल्ली के परिवहन मंत्री के डीटीसी बोर्ड के अध्यक्ष बनने के मामले में नियमों के उल्लंघन का आरोप है। दूसरा डीआईएमटीएस को बसों के टेंडर और खरीद में गलत काम कराने के लिए बिड मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है।

वहीं तीसरा मामला जुलाई 2019 में 1,000 लो फ्लोर बसों की खरीद और मार्च 2020 में लो फ्लोर बसों की खरीद और वार्षिक रखरखाव अनुबंध के लिए निविदा बोलियों में अनियमितता का आरोप लगाया गया था। दिल्ली में 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद में भ्रष्टाचार पर एलजी की सख्त कार्रवाई और अब सीबीआई को शिकायत भेजने की मंजूरी दे दी है। वहीं आप ने पलटवार करते हुए कहा कि ये जांच अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार मामले से भटकाने के लिए है।

Tags:    

Similar News