Delhi Liquor Policy Case: ED ने फिर भेजा अरविंद केजरीवाल को नोटिस, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर नोटिस भेजा है। ईडी ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।;

Update: 2023-12-18 12:59 GMT

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर नोटिस भेजा है। ईडी ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने उन्हें गुरुवार यानी 21 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल को समन भेज चुकी है। यह ईडी का दूसरा समन है।

पहले 2 नवंबर को होना था पेश

बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था। ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन आम आदमी पार्टी प्रमुख ने यह आरोप लगाते हुए समन को नजरअंदाज कर दिया था कि यह अवैध और राजनीति से प्रेरित। 

CBI कर चुकी है पूछताछ

वहीं, इस संबंध में इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय में नौ घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनसे जांच एजेंसी ने 56 सवाल पूछे थे। सीबीआई ने साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की। मैंने सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। पूरा कथित शराब घोटाला झूठा और घटिया राजनीति है। उन्होंने कहा था कि AAP 'कट्टर ईमानदार पार्टी' है। वे AAP को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। 

यह भी पढ़ें :- MPs Suspended: संसद में विपक्ष का हंगामा, अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसद शीतकालीन सत्र से निलंबित

बता दें कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में इस साल मार्च में पहले सीबीआई और फिर ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से मनीष सिसोदिया जेल में हैं। सिसोदिया के अलावा, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। वह भी फिलहाल अभी तक न्यायिक हिरासत में हैं।

Tags:    

Similar News