Delhi Lockdown 2.0: दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने से हाहाकार, सिनेमा हॉल समेत इन जगहों पर फिर लग सकता है लॉकडाउन!
Delhi Lockdown 2.0: दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण रोजाना 100 के करीब मरीजों की मौतें हो रही हैं। जिससे लोगों में आशंका है कि दिल्ली में सिनेमा हॉल समेत कई भीड़ भाड़ वाले इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाये जाने की संभावना है।;
दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। अभी तक कोरोना की 'तीसरी लहर' में राजधानी में सबसे ज्यादा मौतें हो चुकी है। वहीं रोजाना कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही हैं। देशभर में बाकी राज्यों के मुकाबले राजधानी में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है। जिससे केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के हाथ पांव फूले हुए हैं। कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर केंद्र ने दिल्ली सरकार के साथ आपात बैठक भी की। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से दिल्ली में सिनेमा घरों समेत मॉल व अन्य कुछ पब्लिक प्लेस पर लॉकडाउन शुरू हो सकता है।
दरअसल, सरकार में चल रही बैठकों में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया है। इसमें सबसे ज्यादा आईसीयू बेड बढ़ाने और अधिक टेस्टिंग करने पर ध्यान दिया गया। वहीं दिल्ली कोरोना के मामले में दुनिया के बाकी शहरों के मुकाबले दूसरे स्थान पर आ गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण रोजाना 100 के करीब मरीजों की मौतें हो रही हैं। जिससे लोगों में आशंका है कि दिल्ली में सिनेमा हॉल समेत कई भीड़ भाड़ वाले इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाये जाने की संभावना है।
जिसकी झलक बीते दिन देखने को मिली जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह केंद्र के पास प्रस्ताव भेज रहे हैं कि दिल्ली सरकार को कोविड-19 हॉटस्पॉट की संभावना वाले बाजारों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया जाए। दूसरी तरफ उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसमें कहा गया था कि अब 200 लोगों की जगह शादियों में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इन सबकों देखते हुये कयास लगाये जा रहे है कि राजधानी में अगर ऐसे ही कोरोना वायरस के केस बढ़ते रहे तो दिल्ली सरकार फिर से कुछ सेक्टरों को ऐतियातन तौर पर बंद कर सकती है। ताकि कोरोना वायरस का फैलाव न हो पाये।