Delhi Lockdown: दिल्ली में बढ़ेगी लॉकडाउन की समयसीमा! जानिए 70 फीसदी व्यापारियों ने इसको लेकर क्या कहा
Delhi Lockdown: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने यह बात कही। इसके मुताबिक, एक सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 700 व्यापारिक संगठनों में से करीब 500 लॉकडाउन को विस्तार दिए जाने के पक्ष में हैं। इस सर्वेक्षण में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, खारी बावली, करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन, नेहरू प्लेस, साउथ एक्स और शाहदरा के कारोबारी शामिल रहे।;
Delhi Lockdown दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। जिसके कारण नए मामलों के साथ मौतों के आंकड़े भी रफ्तार से बढ़ रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delh Government) द्वारा गए एक वीक का लॉकडाउन (Lockdown) का आज आखिरी दिन है। लेकिन कोरोना का संकट (Corona Pandemic) अभी कम नहीं हुआ है। दिल्ली के अस्पतालों (Covid Hospital) में खतरनाक नजारा देखने को मिल रहा है। न ऑक्सीनजन है न दवाई ऐसे में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली के 70 फीसदी व्यापारियों (70 Percent Businessman) ने लॉकडाउन को 26 अप्रैल से और आगे विस्तार दिए जाने के पक्ष में हैं। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने यह बात कही। इसके मुताबिक, एक सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 700 व्यापारिक संगठनों में से करीब 500 लॉकडाउन को विस्तार दिए जाने के पक्ष में हैं।
इस सर्वेक्षण में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, खारी बावली, करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन, नेहरू प्लेस, साउथ एक्स और शाहदरा के कारोबारी शामिल रहे। सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि अधिकतर संगठन दिल्ली में पांच से सात दिन के लॉकडाउन विस्तार के पक्ष में हैं। हालांकि, कारोबारियों ने यह साफ कर दिया है कि वह लॉकडाउन के संबंध में दिल्ली सरकार के आदेश का पालन करेंगे और स्वयं अपनी तरफ से किसी तरह का लॉकडाउन नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक के लॉकडाउन की घोषणा की थी। वहीं, कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन आज पूरा होने वाला है, लेकिन यह लॉकडाउन अब खुलने की जगह अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ सकता है। इसकी वजह कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होना है। हर दिन कोरोना संक्रमण के तेजी पकड़ रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार अगले एक हफ्ते यानि 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा सकती है।