Delhi: रामलीला मैदान में 11 जून को AAP की महारैली, डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को निमंत्रण
दिल्ली सरकार (Delhi Government) केंद्र के अध्यादेश (Ordinances of the Center) के खिलाफ लगातार समर्थन जुटा रही है। इस कड़ी में 11 जून को AAP केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में महारैली आयोजित करने वाली है। इसको लेकर AAP सरकार डोर-टू-डोर अभियान (Door-To-Door Campaign) चला रहे हैं।;
दिल्ली सरकार (Delhi Government) केंद्र के अध्यादेश (Ordinances of the Center) के खिलाफ लगातार समर्थन जुटा रही है। इस कड़ी में 11 जून को AAP केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में महारैली (Rally) आयोजित करने वाली है। इस महारैली में लोगों को जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर अभियान (Door to Door Campaign) तेज कर दिया है। मंगलवार को आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) भी डोर टू डोर अभियान में शामिल हुए।
लोकतांत्रिक अधिकार को बचाना है- गोपाल राय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों से मुलाकात करते हुए गोपाल राय ने कई बातें कही है। उन्होंने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए महारैली में शामिल होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश को पलट कर उसकी अवमानना की है। अगर आज हम इस अध्यादेश के खिलाफ एकजुट होकर खड़े नहीं हुए तो लोगो को वोट देने का लोकतांत्रिक अधिकार भी नहीं बचेगा।
डोर टू डोर कैंपेन के दौरान बांटे पम्पलेट
गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली में हर मंडल स्तर पर महारैली मंडल कमेटी बनाई गई है। अब तक दो हजार मंडलों की बैठक की जा चुकी है और पूरी दिल्ली में डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। डोर टू डोर कैंपेन के दौरान पम्पलेट बांटे जा रहे हैं। इसके एक तरफ महारैली का आमंत्रण पत्र है और दूसरी तरफ महारैली आयोजित करने के कारण का उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता इस पैम्फलेट को लेकर घर-घर जाकर सभी दिल्लीवासियों को इस महारैली के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की महारैली, 11 जून को रामलीला मैदान में होगी Rally