CBI ऑफिसर के सुसाइड पर Deputy CM मनीष सिसोदिया ने उठाया सवाल, कहा- मेरे खिलाफ फर्जी केस करने का था दबाव
दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के दुरुपयोग और हाल ही में एक सीबीआई (CBI) अधिकारी की आत्महत्या को लेकर बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा हैं।;
राष्ट्रीय राजधानी के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के दुरुपयोग और हाल ही में एक सीबीआई (CBI) अधिकारी की आत्महत्या को लेकर बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा हैं। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मेरे खिलाफ गलत तरीके से मामला बनाने के लिए इस अधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा था ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके।
इसी के चलते सीबीआई अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा वह मेरे मामले की जांच देख रहे थे। उन पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी के लिए दबाव डाला गया और उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। सिसोदिया ने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नरेंद्र मोदी) से कहना चाहता हूं कि अगर आप मुझे फंसाना चाहते हैं तो मुझे फंसा दीजिए, लेकिन इस तरह अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर न कीजिए. किसी का घर उजड़ रहा है।
आप महंगाई पर काम क्यों नहीं करते, स्कूलों के निर्माण पर काम क्यों नहीं करते। आप इन सब में क्यों लगे हुए हैं? मैं इस घटना से बहुत आहत हूं। उस परिवार के प्रति मेरी संवेदना। बीजेपी के स्टिंग पर मनीष सिसोदिया ने कहा-उन्होंने छापा मारा। मेरे परिवार के लॉकर की तलाशी ली। लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो अब बीजेपी स्टिंग ऑपरेशन (BJP Sting Operation) कर रही है। किसी को भी सड़क चलते स्टिंग करा रहे हैं।
यह कोई स्टिंग है। मेरे पास भी कई ऐसे स्टिंग हैं जो कल मैं आपको दें दूँगा चला लीजियेगा। डिप्टी सीएम ने कहा- 2 दिन पहले सीबीआई (bjp) के एक अफसर ने खुदकुशी की है। आत्महत्या करने वाले सीबीआई में कानूनी सलाहकार थे। वह मेरे खिलाफ की गई फर्जी एफआईआर को भी देख रहा था। उन पर गलत तरीके से केस करने का दबाव बनाया जा रहा था। उनपर इतना दबाव था कि मानसिक दबाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
आपको बता दें कि सीबीआई मुख्यालय में उप कानूनी सलाहकार (Deputy Legal Advisor) के पद पर तैनात एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जितेंद्र कुमार (48) के रूप में हुई है थी। जितेंद्र कुमार दिल्ली के डिफेन्स कॉलोनी हुडको कॉम्प्लेक्स में रहते थे। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है। जिसमें लिखा था उनकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।