सत्येंद्र जैन की Video पर मनीष सिसोदिया ने दी सफाई, PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात

दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi government) के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन का मालिश वाला वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर भाजपा (BJP) हमलावर है। इसी बीच मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन की वीडियो को लेकर सफाई दी है।;

Update: 2022-11-19 10:08 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi government) के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन का मालिश वाला वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर भाजपा (BJP) हमलावर है। इसी बीच बीजेपी के आक्रामक रुख को देखते हुए आम आदमी पार्टी सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के बचाव में उतर आई है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सत्येंद्र जैन को झूठे केस में फंसाकर जेल में बंद रखा है। आज वो उनके इलाज की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) दिखाकर उनकी बीमारी का मज़ाक उड़ा रही हैं। सिसोदिया ने कहा कि कोई भी बीमार हो सकता है। प्रधानमंत्री भी और जेल में बंद आदमी भी लेकिन इतना घटिया काम बीजेपी के अलावा कोई नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा कि मेरे पास सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट है, जिसमें डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) नियमित रूप से लेने की सलाह दी है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन छह महीने से जेल में हैं। गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनकी दो सर्जरी हुई थीं। डिस्चार्ज के वक्त डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा था।

उन्होंने आगे कहा कि एक तो आपने (भाजपा) उस आदमी को गलत तरीके से जेल में डाल दिया। ऊपर से आप उसके इलाज का मज़ाक उड़ा रहे हैं क्योंकि आप (भाजपा) चुनाव में हारने वाले हैं। सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि भाजपा कभी कोर्ट, कभी जज और कभी वकील बदलते हैं। जब कोई नौटंकी काम नहीं आई तो अब वीडियो बना रहे हैं। ऐसा क्या है उस वीडियो में? क्या वो स्पा में मसाज करवा रहे हैं? किसी भी जेल में इलाज कराया जाता है। जेल का वीडियो निकलवाना कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। ईडी से वीडियो लीक नहीं करने को कहा गया था। हम उस पर भी अलग से कार्रवाई करेंगे। बात दें सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज लेने के वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली से लेकर गुजरात की राजनीति भी गरमा गई है।

Tags:    

Similar News