Delhi Fire: मदनपुर खादर इलाके में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

Delhi Fire: दक्षिणपूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग में 53 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अग्निश्मन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई और दमकल विभाग को इसकी सूचना रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर मिली।;

Update: 2021-06-13 04:32 GMT

Delhi Fire दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीती रात यहां कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन (Kalindi Kunj Metro Station) के पास भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग (Fire Brigade) की 5 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में किसी की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, दक्षिणपूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग में 53 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अग्निश्मन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई और दमकल विभाग को इसकी सूचना रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर मिली। अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मदनपुर खादर में घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं, देर रात तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। इससे पहले, दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट इलाके में लगी आग में पांच शोरूम क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी। अग्निशमन विभाग के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो चार शोरूम में आग लगी थी और बाद में आग पांचवीं दुकान में भी लग गई।

आग तड़के किसी एक दुकान में लगी होगी और बाद में यह आसपास की दुकानों में फैलती चली गई। गर्ग ने कहा कि दमकलकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को आवासीय इलाके में फैलने से रोक लिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां और 100 से ज़्यादा दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे थे।

Tags:    

Similar News