AIMIM का बड़ा ऐलान, MCD चुनाव में सभी 70 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

देश की राजधनी दिल्ली में नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के चुनाव कुछ महीने बाद होने वाले है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई है।;

Update: 2022-01-19 06:22 GMT

देश की राजधनी दिल्ली में नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के चुनाव कुछ महीने बाद होने वाले है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम इस बार करीब 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए वह मुस्लिम और दलित आबादी वाले इलाकों पर फोकस कर रही है।एआईएमआईएम (AIMIM) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ( Kalimul Hafeez) ने कहा कि पार्टी ने वार्डवार सर्वेक्षण किया है, जिसके आधार पर यह तय किया गया है कि पार्टी का मुख्य जोर पूर्वी एमसीडी में 30, उत्तर निगम में 20 से अधिक और साउथ एमसीडी 15 सीटों पर है।

उन्होंने आगे कहा पार्टी का मुख्य चुनावी मुद्दा यह होगा कि पुरानी दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गियों और इलाकों में जहां मुस्लिम और दलित बहुसंख्यक रहते हैं, विकास के सभी मापदंडों पर ध्यान नहीं दिया गया। चाहे सफाई व्यवस्था हो, स्वास्थ्य व्यवस्था हो या शिक्षा व्यवस्था। उन्होंने कहा- "मुसलमानों को मौजूदा राजनीतिक दलों, आप और बीजेपी द्वारा हिस्सेदारी और भागीदारी दोनों से वंचित कर दिया गया है।"

हफीज ने कहा कि इसके अलावा पार्टी पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को भी मुद्दे के तौर पर उठाएगी। हफीज ने कहा- "चाहे दंगे हों, या तब्लीगी जमात की घटना के दौरान समुदाय के साथ किया गया व्यवहार, मुस्लिम राजनीतिक दलों के रवैये से आहत हैं।" बता दें एआईएमआईएम (AIMIM) ने 2017 में नौ सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन खाता नहीं खुल सका। दरअसल, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनावों में जीत के बाद पार्टी अब दिल्ली में भी अपनी ताकत दिखाना चाहती है।

Tags:    

Similar News