Delhi Metro Holi Updates: दिल्ली में 29 मार्च को 2:30 बजे के बाद शुरू होगी मेट्रो सेवा

Delhi Metro Holi Updates: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने होली के त्योहार (Holi Festival) को लेकर 29 मार्च के लिए नई गाइडलाइन (New guideline) जारी की हैं। मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने होली अपडेट जारी किया है।;

Update: 2021-03-27 15:42 GMT

Delhi Metro Holi Updates: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने होली के त्योहार (Holi Festival) को लेकर 29 मार्च के लिए नई गाइडलाइन (New guideline) जारी की हैं। मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने होली अपडेट जारी किया है। होली के मद्देनजर डीएमआरसी ने फैसला किया है कि 29 मार्च को किसी भी रूट पर 2:30 बजे के पहले मेट्रो नहीं चलेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि होली के दिन रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की सेवा भी 2:30 बजे तक बंद रहेगी। होली के दिन हर साल डीएमआरसी (DMRC) आधे दिन के बाद ही मेट्रो सेवा की शुरू करती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के बीच मन रही इस बार की होली पर जारी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। दिल्ली सहित पूरे भारत में कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों ने होली और अन्य त्योहारों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत होली के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज 1558 नए #COVID19 के मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के 974 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं आज दिल्ली में कोरोना से 10 मौतें हुई हैं।

दिल्ली कोरोना अपडेट

कुल मामले: 6,55,834

कुल रिकवरी: 6,38,212

मौतें: 10,997

सक्रिय मामले: 6,625

Tags:    

Similar News