इस मेट्रो स्टेशन से सेंट्रल और उत्तरी दिल्ली के बीच की दूरी होगी कम, जानिए क्या है खासियत
राष्ट्रीय राजधानी की लाइफ लाइन कही जानें वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन (Blue Line) पर बना आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन (RK Ashram Metro Station) जल्द ही व्यस्त स्टेशनों की सूची में शामिल होने वाला हैं, क्योंकि अब आरके आश्रम स्टेशन डीएमआरसी का पांचवां इंटरचेंज स्टेशन बनेगा।;
राष्ट्रीय राजधानी की लाइफ लाइन कही जानें वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन (Blue Line) पर बना आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन (RK Ashram Metro Station) जल्द ही व्यस्त स्टेशनों की सूची में शामिल होने वाला हैं, क्योंकि अब आरके आश्रम स्टेशन डीएमआरसी का पांचवां इंटरचेंज स्टेशन बनेगा।
दरअसल, जनकपुरी से आरके आश्रम के बीच 29.3 किमी का कॉरिडोर बनने जा रहा है, और यह बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी तक का विस्तार है, जिसमें 22 स्टेशन होंगे, इसे डीएमआरसी (DMRC) ने 2019 में अपने चौथे चरण में शुरू किया था। डीएमआरसी (DMRC) के अनुसार यह नया अंडरग्राउंड स्टेशन एलिवेटेड स्टेशन (Underground Station Elevated Station) के बगल में होगा। और यह 17 मीटर गहरा होगा, इसकी लंबाई की बात करें तो यह 225 मीटर होगी।
इसका काम एक कंपनी को दिया गया है और तेजी से काम हो रहा है। इस अंडरग्राउंड स्टेशन (Underground Station) के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। लेकिन इंजीनियरों को इस काम में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि यह कॉरिडोर ऐसे हिस्सों में बनाया जा रहा है, जहा बहुत ही भीड़भाड़ रहती है। इस कॉरिडोर से मध्य दिल्ली में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा मिलेगा।
क्योंकि मध्य दिल्ली से उत्तरी दिल्ली के बीच की दूरी कम हो जाएगी। इस इंटरचेंज से नबी करीम, सदर बाजार, घंटा घर पहाड़गंज के आसपास रहने वाले लोगों को फायदा होगा। पांचवे इंटरचेंज के अलावा इस कॉरिडोर (Corridor) के दूसरे और चौथे स्टेशनों पर इंटरचेंज किया जाएगा, जिससे नबी कर्मी और इंद्रलोक इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर को जोड़ा जा सकेगा। इससे नोएडा से सेंट्रल दिल्ली का सीधा कनेक्शन बढ़ेगा और साथ ही पश्चिमी दिल्ली से भी कनेक्शन बढ़ेगा और भीड़भाड़ वाले इलाके में लगे जाम से लोगों को राहत मिलेगी।