Delhi: विधायक सोमनाथ की जेब से उड़ाया मोबाइल, लोगों ने पकड़ा
Delhi: आम आदमी पार्टी के विधायक और वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती की जेब से सोमवार को एक जेबतराश ने मोबाइल निकाल लिया। हालांकि, लोगों ने उसे पकड़ लिया।;
Delhi: आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री व वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती की जेब से सोमवार को एक जेबतराश ने मोबाइल निकाल लिया। हालांकि, लोगों ने उसे पकड़ लिया। विधायक सोमनाथ ने बाद में इस जेबतराश को पुलिस के हवाले कर दिया। इस बात की जानकारी विधायक सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी और जिसने उनका मोबाइल चुराया उस लड़के की तस्वीरें में शेयर कीं।
सोमनाथ ने एक्स पर लिखा कि सोमवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर कई कार्यक्रमों में जाना हुआ। जब मैं अपने साथियों के साथ करीब 3 बजे झूलेलाल मंदिर मालवीय नगर पहुंचा, तो मंदिर जाकर माथा टेका और फिर बाहर आकर संगत के साथ प्रसाद ग्रहण करने के लिए बैठ गया। जब मैं प्रसाद ग्रहण कर रहा था, तो एक लड़का बगल के चेयर पर आकर बैठ गया।
मुझे एक वक्त तो शक हुआ, लेकिन मेरे क्षेत्र में गरीब से गरीब व्यक्ति भी मेरे साथ नजदीकी महसूस करता है और मेरे पास आने-जाने में किसी को कोई मनाही नहीं है और इसलिए मैंने इस लड़के से कुछ नहीं कहा। जब मैं प्रसाद ग्रहण करने लगा तो इस लड़के मेरी जेब से मोबाइल निकालकर भागने लगा। जब मैंने शोर मचाया, तो लोकल लोगों ने उसे पकड़ लिया और फोन को इससे छीना।
यह भी पढ़ें:- Delhi-NCR Rainfall: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, तापमान में आई इतनी गिरावट
इसके पास से ब्लेड, पंक्चर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल, स्क्रू ड्राइवर, एक लाइटर और कई अन्य वस्तुएं मिली। इसके ब्लेड से मेरे एक सहयोगी के हाथ में जख्म भी हो गया। इस लड़के को पुलिस को दे दिया गया है। इस घटना पर सोमनाथ ने पुलिस से गुजारिश की है कि इस प्रकार की हरकत लड़के ने सिर्फ फोन चुराने के लिए की या इसके पीछे कोई और साजिश है। इसकी जांच की जाए।