Delhi Murder: आदर्श नगर इलाके में युवक को गोलियों से भूना, सट्टे को लेकर था विवाद

Delhi Murder: दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरेश पर सट्टे आदि की एफआईआर हुई थी। इसलिए माना जा रहा है कि सट्टे को लेकर यह फायरिंग हुई है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही थी। साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है।;

Update: 2021-03-16 09:39 GMT

Delhi Murder दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में खुलेआम हत्या का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले बाजार में गोलियां बरसाकर एक युवक की हत्या कर दी। सरेआम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले दर्ज कर जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के मुताबिक, घटना बीते दिन की है। आजादपुर गांव निवासी सुरेश शर्मा सोमवार शाम को बाजार में घूमने निकला था। कुछ देर बाद वह लाल बाग के पार्क में बैठ गया।

इसी दौरान पैदल तीन बदमाश आए। उसने पहले सुरेश की हाल चाल पूछी फिर उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। कई गोलियां मारने के बाद बदमाश फरार हो गये। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में है। लोग पार्क की तरफ भागे तो उन्होंने सुरेश को खून से लथपथ पाया। फिर अवस्था में घायल युवक को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरेश पर सट्टे आदि की एफआईआर हुई थी। इसलिए माना जा रहा है कि सट्टे को लेकर यह फायरिंग हुई है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही थी। साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

हत्या के मामले में व्यक्ति जयपुर में गिरफ्तार

दिल्ली में हत्या के विभिन्न मामलों में वांछित 27 साल के एक व्यक्ति को उसके साथी के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया गया है जहां वह छिपा हुआ था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रियवर्त ऊर्फ काला हत्या एवं हत्या के प्रयास के छह मामलों समेत 15 आपराधिक मामलों में वांछित था। उन्होंने बताया कि इन मामलों में उत्तर दिल्ली के अलीपुर स्थित एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी की हत्या का मामला भी शामिल है। 

Tags:    

Similar News