Delhi: नरेला इलाके में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, इलाज के दौरान मौत, जानें मामला

दिल्ली (Delhi) के नरेला इलाके (Narela locality) में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम नूर खान उर्फ फाइटर बताया गया है। पुलिस ने बहन के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।;

Update: 2023-06-09 16:25 GMT

दिल्ली (Delhi) के नरेला इलाके (Narela locality) में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम नूर खान उर्फ फाइटर बताया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल, नरेला से देर रात करीब 12 बजे एक युवक को जख्मी हालत में भर्ती कराये जाने की सूचना मिली थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बहन के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज 

मृतक नूर खान नरेला का रहने वाला था। उसे जख्मी हालत में उसकी बहन नाजिमा ने ही अस्पताल में भर्ती करवाया था। युवक के गले, सीने और जांघ आदि जगहों पर करीब नौ बार चाकू से वार किए गए थे। दिल्ली पुलिस ने मृतक की बहन के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसने इस वारदात में समीर नाम के शख्स का हाथ बताया है। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में दिल्ली के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।

घर के पास ही युवक को गोली मारी

राजधानी में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में भी गुरुवार देर रात एक 19 वर्षीय युवक को उसके घर के पास ही अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। घायल अवस्था में युवक का इलाज चल रहा है। पीड़ित का नाम करण है। वह चिल्ला गांव में एक जिम में काम करता है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर घायल युवक को धर्मशिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मयूर विहार थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि हम घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...दिल्ली: डकैती-लूटपाट समेत अन्य मामलों में 50 से अधिक मामलों में लिप्त बदमाश अरेस्ट

Tags:    

Similar News