हिजाब विवाद में कपिल मिश्रा ने मारी एंट्री, ट्वीट कर नोबल विजेता मलाला पर कही ये बात

दिल्ली के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के तेजतर्रार नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने भी कर्नाटक के हिजाब विवाद (Hijab Controversy) में प्रवेश किया है।;

Update: 2022-02-09 15:00 GMT

दिल्ली के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के तेजतर्रार नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने भी कर्नाटक के हिजाब विवाद (Hijab Controversy) में प्रवेश किया है। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) की कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) पर तीखा हमला किया गया है। दरअसल मलाला यूसुफजई ने ट्वीट कर भारत में चल रहे हिजाब विवाद की आलोचना की थी।

जिसके बाद कपिल मिश्रा ने मलाला यूसुफजई पर पलटवार किया है। मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान में मुस्लिम लड़कियों (Muslim Girls) को इसलिए मारा जा रहा है क्योंकि वे हिजाब नहीं पहनती हैं। पाकिस्तान में हिंदू और सिख लड़कियों को इसलिए मारा जा रहा है क्योंकि वे हिंदू हैं, लेकिन मलाला ने कभी उनके लिए एक शब्द भी नहीं कहा।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मलाला एक कट्टरपंथी इस्लामी जिहादी एजेंडा (Radical Islamic Jihadi Agenda) चला रही है। वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने हिजाब विवाद पर पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई की टिप्पणियों की भी निंदा की है। सिरसा ने कहा कि कितनी अजीब बात है कि मलाला ने वास्तविक मुद्दों पर कभी कुछ नहीं कहा।

उन्होंने पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू सिख लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर एक शब्द भी नहीं कहा। लेकिन आज वह बिना तथ्यों की पुष्टि किए ट्वीट कर रही हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक के कई स्कूलों में लड़कियों के क्लास में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद इस पूरे मामले पर विवाद खड़ा हो गया है और मामला अब कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) तक पहुंच गया है। कर्नाटक हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है।

Tags:    

Similar News